सरदारशहर । संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस चूरू जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक समारोहपूर्वक मनाया गया। इसी कड़ी में सरदारशहर में आज सुबह 7 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं श्रीमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय चूरू के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर सरदारशहर में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नवदीप गोदारा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती निधि बेनीवाल के सानिध्य में योगाभ्यास किया गया ।
जिसमें अभिभाषक संघ सरदारशहर के अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार व काफी संख्या में अधिवक्तागण तथा न्यायिक कर्मचारीगण द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस दौरान पूनम कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान योग पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व को योग भारत की देन है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज एक ही समय में विश्व के करोडो लोग योगाभ्यास से जुडे हैं। हम भी संकल्प लें कि योग के इस महामंत्र को अपने जीवन में अपनाये और कौशिश करें कि समाज के साथ साथ देश और विश्व योग साधना से स्वस्थ रहे। वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थता के साथ साथ स्वच्छता को भी अपनाये।