पंद्रह दिन तक रुद्राभिषेक व रुद्र यज्ञ का आयोजन

पंद्रह दिन तक रुद्राभिषेक व रुद्र यज्ञ का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर । श्रावण के पावन अवसर पर महान कर्मयोगी संत परमपूज्य गुरुदेव ब्रम्हलीन स्वामी सेवानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित स्वामी सेवानंद सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दिल्ली रोड सरदार शहर में विश्व कल्याण के लिए महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित मां अन्नपूर्णा व शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ की प्रसन्नता के लिए संस्था की अध्यक्ष साध्वी मायानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में लगातार पंद्रह दिन तक रुद्राभिषेक व रुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया ।

जिसमें विद्यार्थियों व समस्त विद्यालय परिवार व नगर निवासियों व पूज्य गुरुदेव के देशभर से आए भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। पूज्य गुरुदेव ब्रम्हलीन स्वामी सेवानंद सरस्वती जी महाराज का विद्यालय स्थापना का उद्देश्य मात्र यही था की विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति धर्म की संस्कारक्षम शिक्षा प्राप्त करें उनके स्वप्न को आज उनकी शिष्या महंत साध्वी मायानन्द सरस्वती जी पूरे मनोयोग से पूर्ण कर रही है।

श्रावण में संस्था के देशभर में स्थापित मंदिरों में परम्परागत रूप से श्रावण के पावन पर्व पर शिव आराधना की जा रही है जिसे देश के मूर्धन्य वैदिक विद्वानों द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । महाविद्यालय मे सम्मन रुद्राभिषेक व रुद्र यज्ञ को महाविद्यालय के प्रबंधक जाखड़ ने बहुत श्रद्धा पूर्वक सभी कार्य सम्पन्न कराए। जिसमें पंडित नितेश भारद्धाज,प्राचार्य हरलाल डूडी ,प्रो.सुदेश, डॉ. अभिलाषा, प्रो. पूनम वर्मा, अध्यापिका अंजना भोजक,मनोज जी, सुभाष जाखड़ आचार्य विमल शुक्ल आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert