सरदारशहर। शहर की काका कॉलोनी में पार्षद हंसराज सिद्ध ने पहल करते हुए कॉलोनी को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से कॉलोनी निवाशी समाजसेवी लक्ष्मीनारण पारीक के सौजन्य से पेड़ ओर पेड़ की सुरक्षा के देखते हुए ट्री गार्ड लगाए।
इस दौरान कॉलोनी निवासीयों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। पार्षद हंसराज सिद्ध ने बताया कि ग्लोबल वार्मिग, वृक्षों की कमी एवं भविष्य में जीवन में पर्यावरण एवं प्रकृति का महत्व को देखते हुए आज हम सभी काका कॉलोनी के लोगों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया हैं।
हम समाज से बहुत कुछ ग्रहण करते हैं और सक्षम होने पर समाज को लौटाने का प्रयास करते हैं। आने वाली पीढ़ियों के बेहतर जीवन के लिए यह हमारा दायित्व है। इसी प्रकार जल, जंगल और जमीन का संरक्षण भी न केवल वर्तमान को बेहतर बनाने के लिए, अपितु आने वाली पीढ़ियों के प्रति भी हमारा नैतिक दायित्व है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। सिद्ध ने कहा कि आधुनिकता और विकास के इस दौर में हम प्रकृति से दूर होतेे जा रहे हैं और इसके दुष्परिणाम भी हमें लगातार भुगतने पड़ रहे हैं।
इस बार की भीषण गर्मी भी कहीं न कहीं बिगड़ते पर्यावरण असंतुलन का ही परिणाम है। इसलिए हमें आखिर सोचना ही होगा कि कैसे हम अपने पारिस्थितिकी सिस्टम और पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। पौधरोपण इस दिशा में हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
वही समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पारीक ने इस अवसर पर कहा किय यदि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे वरना आने वाली नस्लें हमें पर्यावरण के विनाश के लिए कोसेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में सभी विभागों द्वारा बेहतर ढंग से पौधरोपण किया जा रहा है। आमजन की सहभागिता भी देखी जा रही है। जरूरत इस बात की है कि हम इन पौधों को लगाने के साथ-साथ इनकी देखभाल की भी समुचित जिम्मेदारी लें।
पौधरोपण के दौरान कॉलोनी अध्यक्ष प्रेमेश्वरलाल सिंवर ने कहा कि शुद्ध हवा व उत्तम स्वास्थ्य के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करें तथा पौधों के समुचित सर्वाइवल की जिम्मेदारी लें। पौधों के बगैर जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। हम प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से ही मानवता के अस्तित्व की कल्पना कर सकते हैं।
वही कॉलोनी के रणजीत सारण ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस मानसून के दौरान कम से कम एक पौधा लगाएं और उस पौधे के समुचित सर्वाइवल की जिम्मेदारी के साथ समुचित खाद व पानी की व्यवस्था करते हुए पोषण करे। हमने इसी उद्देश्य से आज काका कॉलोनी में पेड़ पौधे लगाए हैं।
वहीं इस दौरान कॉलोनी निवाशी लक्ष्मीनारण्य पारीक, प्रेमश्वरलाल सिंवर, ओंकार सिंह राठौड़, रंजीत सिंह सारण, रामकरण बेदा, योगेंद्र सिंह शेखावत, प्रताप सिंह शेखावत, शंकरलाल मिश्रा, सुमेर सिंह शेखावत, भगवानराम, वीरेंद्र तंवर, किशनलाल तेतरवाल, बिनोद मटोरिया, बिना पारीक, अंजू राठौड़, लक्ष्मी देवी पारीक सहित अन्य काका कॉलोनी निवासी मौजूद रहे।