सरदारशहर। आज शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में अमृत पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत के एक पेड़ माँ के नाम के नारे के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज अमृत पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत विद्यापीठ के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर आज बनने जा रहे विश्व रिकॉर्ड में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने घरों में लगाने के लिए एक पेड़ मां के नाम की भावना के साथ पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उपस्थित अभिभावकों ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण एवं पालन पोषण का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक आनंद मीणा ने बताया कि आज 661 पौधे विद्यापीठ के द्वारा विद्यार्थियों के घरों में एवं विद्यालय परिसर में लगाए गए।
कार्यक्रम में संस्था निदेशक वीणा गौड़, एकेदमी के प्रभारी आलोक सिंह,सुनील भोजक, दीपक सेन, संदीप दर्जी, अयूब रंगरेज, ललिता जांगिड़, रेनू मिश्रा, स्वाति वैष्णव, सोनू शर्मा, मोनिका सैनी, अंजलि पालीवाल, ममता सोनी, अर्चना चौधरी, ओम प्रकाश सुथार, प्रेमप्रकाश नाई, शोभा चारण, मीनाक्षी डीडवानिया ज्योति सोनी अनिल कुमार दिव्या सोनी वंदना वर्मा पूजा सोनी टीना शर्मा रायचंद आदि ने उपस्थित रहकर पौध वितरण में सहयोग किया।