सरदारशहर ।मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ,हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत आज स्थानीय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य जयश्री वर्मा ने सरकार की योजना एक पेड़ मां के नाम एवं वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी दी। शिक्षक राकेश सोनगरा ने राज्य सरकार की इस महती योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण वर्तमान में विश्व की सेंकड़ों समस्याओं एकमात्र समाधान है।
भारत की सनातन संस्कृति में वृक्षों को देवतुल्य माना गया है।ये हमें जीवनदायिनी आक्सीजन ही नहीं अपितु तापमान नियंत्रण, बाढ़ रोकने, औषधीय उपयोग, वर्षा, पर्यटन आदि हजारों विषयों में उपयोगी है। इसलिए हर वृक्ष हमारी संस्कृति में किसी न किसी रूप में पूजनीय है।
पीपल, वटवृक्ष आदि को काटने न देना सर्वथा विज्ञान सम्मत है क्योंकि ये सर्वाधिक आक्सीजन देते हैं। अतः इस अवसर पर हमें पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक कसेरा ने किया।