सुजानगढ़। सालासर बालाजी धाम में पहली बार सार्वजनिक शिव पुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई जो बालाजी मन्दिर सहित मुख्य स्थानों से होते हुए संस्कृत स्कूल के सामने स्थित पुरातन शिव मन्दिर पहुंची। जहाँ आरती के बाद व्यासपीठ पर कथावाचक मनोज कुमार नागोरी ने पहले दिन की कथा का वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि मन के द्वारा कर्म करने से कार्य सफल होता है, इसलिए भगवान शिव की पूजा अर्चना मन से करें।
आयोजन समिति के कैलाश पोद्दार ने बताया कि सालासर बालाजी धाम में पहली बार शिव पुराण कथा आयोजित हो रही है। कथा के दौरान उषा देवी, बिहारी लाल अग्रवाल, भागीरथ मल पोद्दार, कमल अग्रवाल, सुशील पोद्दार, कमल पोद्दार, नरेश अग्रवाल, रमेश तोदी, सुरेश पोद्दार, महेश पोद्दार, रामावतार प्रजापत, भोलूराम प्रजापत, ओमप्रकाश राव, रामजीलाल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, जितेंद्र पुजारी, विजय पुजारी, अप्पू पुजारी सुरेश पुजारी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।