पंचायत समिति में आयोजित अलौकिक रक्षाबंधन के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने बांधी राखी

पंचायत समिति में आयोजित अलौकिक रक्षाबंधन के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने बांधी राखी

Spread the love

सरदारशहर के पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को अलौकिक रक्षाबंधन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की भाविका दीदी, रेखा दीदी, चंदा दीदी ने पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, तहसीलदार रतनलाल मीणा, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह छाजूसर, पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, कागज़ संस्थान सचिव जितेंद्र शर्मा, सुनील मिश्र, सरपंच दीपक शर्मा सहित सभागार में उपस्थित सभी को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा।

इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की भाविका दीदी ने अलौकिक रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि दुनिया में वैसे तो बंधना अथवा बंधन में रहना किसी को भी पसंद नहीं है, परंतु रक्षाबंधन के सूत्र में प्रत्येक मनुष्य सहज व खुशी के साथ बंधना पसंद करता है। यह पर्व विष तोड़क पर्व के नाम से भी प्रसिद्ध है अर्थात रक्षा सूत्र को बांधने के साथ ही मनुष्य विषय विकारों के परित्याग प्रतिज्ञा भी करते हैं। आलेख भाव का तिलक लगाते हैं और आपसी मधुर व्यवहार का वचन देकर बेर विरोध की जटिल गांठे खोलने का प्रयास करते हैं।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से पंचायत समिति में जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनो साथ अलौकिक रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने कहा कि भाविका दीदी ने हमें बताया है कि वर्तमान समय में जो नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है, उन्होंने बताया कि बहन बेटी चाहे किसी की हो, सबको खुद की बहन बेटी मानने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आमजन में एक मैसेज जाएगा की जो नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है उसको रोकने की बहुत बड़ी आवश्यकता है। भाजपा नेता राजेंद्र छाजूसर ने कहा कि वर्तमान समय में भाई बहन से और बहन भाई से दूर होते जा रहे हैं। भाविका दीदी ने दूसरी बहनों को अपनी बहन मानने का संकल्प दिलाने का काम किया है। इस अवसर पर बहन शिल्पा स्वामी और पूजा स्वामी ने ब्रह्माकुमारी संस्था का सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert