हिंदी दिवस पर राष्ट्रनिर्माण में हिंदी भाषा का महत्व” विषय पर  संगोष्ठी

हिंदी दिवस पर राष्ट्रनिर्माण में हिंदी भाषा का महत्व” विषय पर संगोष्ठी

Spread the love

सरदारशहर । काका कॉलोनी स्थित सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार हिंदी दिवस मनाया गया । हिंदी दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रनिर्माण में हिंदी भाषा का महत्व” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में संचालित महानुभावों में कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर पी के पांडिया, डी.फार्मेसी प्रभारी चंदनमल सैनी ने हिंदी के महत्व को बताते हुए हिंदी विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. लोकेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी भाषा बोलने से हमारे सभी आंतरिक अंगों का व्यायाम होता है और हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए। डॉ. शर्मा ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और हिंदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी। डॉ. पी के पांडिया ने हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं का ज्ञान भी रखना उपयोगी बताया । पांडिया ने कहा “हिंदी संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व को समझाने का एक उत्तम माध्यम हैं। हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की वाहक है। इसे आदर देना और आत्मसात करना हम सबका कर्तव्य है।” “हिंदी भाषा हमारी एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का माध्यम है। चंदनमल सैनी व कविता शर्मा ने भी हिंदी भाषा के महत्व का विस्तार से वर्णन किया। आदित्य, बिंदु, वसुंधरा ने हिंदी भाषा पर कविता प्रस्तुत की । जय नारायण व धीरज सिंह ने हिंदी भाषा के विषय मे अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया । सभागार में उपस्थित प्रवक्ताओं में हरिप्रसाद प्रजापत, कविता शर्मा, कुशलाराम, अरुण जांगिड़, अरविंद सिंह भाटी, राकेश चौहान, गौतम भोजक, विनोद सैन, रक्षा शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपिन शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert