सरदारशहर। के वार्ड संख्या 2 के अंबेडकर भवन में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार भांभू की अध्यक्षता में सरदारशहर नगरपरिषद के वार्ड 1से 55 की मुख्य समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रमेश शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक रामनिवास मीणा, आरयूआईडीपी के सहायक अभियंता दिनेश, विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रतीक, पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता विकास यादव आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में आमजन ने साफ़ सफाई, रोशनी, टूटी सड़कें, शहर में घूम रहे निराश्रित पशुओं की समस्या, राशन कार्ड, आधार कार्ड, एनएफ एसए पोर्टल और मजदूर कार्ड आदि से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत करवाया और समस्याओं के समाधान की मांग की। निर्दलीय विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र भांभू ने बताया कि क्षेत्र में जनसमस्याओं का अंबार लगा है। आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी को लेकर आमजन की सुनवाई की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है। भांभू ने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन के सहयोग से जन समस्याओं का निवारण करने के प्रयास किए जायेंगे। शिविर में कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह भाटी, संयोजक परमाराम सारण, पूर्व पार्षद रणवीर सिंह, आजाद सुरोलिया, आशाराम पापटान, नानूराम कुल्हड़ीया, मदनसिंह भाटी, किशनलाल सैन पल्लू, देवीसिंह,कालूराम भार्गव, सत्यनारायण पारीक, राकेश माली, कालुराम बागड़ी, माणकचन्द पापटान, गोविंद मीणा, रामप्रताप महिया,सुभाष भार्गव, रूपेश सोनी , पवनसिंह, अब्दुल खान ठेकेदार, फूसराज मीणा, अजीज खान, रुपाराम नायक, परसाराम कड़वासरा, परतूराम सिद्ध व मनीराम सिद्ध सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।