सरदारशहर डीएसपी पर 6 लाख रुपए वसूलने का आरोप, मामले में डीएसपी एपीओ

सरदारशहर डीएसपी पर 6 लाख रुपए वसूलने का आरोप, मामले में डीएसपी एपीओ

Spread the love

सरदारशहर। चूरु के सांसद राहुल कसवां ने सरदारशहर डीवाईएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर की रात को डीवाईएसपी द्वारा हरियाणा से बीकानेर जा रहे लोगों को रोककर उनसे मारपीट की गई और झूठे मुकदमे का भय दिखाकर 6 लाख रुपये वसूल लिए गए।

हरियाणा के लोगों से 6 लाख रुपये की वसूली

राहुल कसवां के मुताबिक, पुलिस ने हरियाणा के इन लोगों को चेकिंग के नाम पर रोका, फिर पुलिस स्टेशन ले जाकर मारपीट की और 6 लाख रुपये की वसूली की। इस राशि में 1 लाख रुपये नकद लिए गए और बाकी रकम सरदारशहर के दो व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर करवाई गई।

चूरू एसपी से मामले की जांच की मांग

सांसद ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर चूरू एसपी से बातचीत की और डीवाईएसपी समेत शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने राजस्थान पुलिस की छवि को धूमिल किया है और ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही जरूरी है।

मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की अपील

राहुल कसवां ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी इस मामले में दखल देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाएं राजस्थान की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं और प्रदेशभर में इसका कड़ा संदेश जाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वही मिल रही जानकारी के अनुसार मामले को गंभीरता को देखते हुए मामले में चूरू जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने डीएसपी अनिल माहेश्वरी को एपीओ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert