31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त कितने बजे है? 1 नवंबर को पूजा के लिए मिलेंगे सिर्फ 40 मिनट

31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त कितने बजे है? 1 नवंबर को पूजा के लिए मिलेंगे सिर्फ 40 मिनट

Spread the love

भारत के सबसे बड़े त्योहरों में से एक दीपावली का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है, जो ‘अंधकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है. मगर, इस साल अमावस्या की सही तारीख को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है, जिस कारण कुछ जगहों पर दिवाली 31 अक्टूबर तो कुछ जगहों पर 1 नवंबर को मनाई जा रही है. ज्योतिषविदों के अनुसार, अमावस्या आज दोपहर 3 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी जो कल शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. इस कारण लक्ष्मी पूजन का समय भी बदल गया है.

उदयपुर के जाने माने पंडित हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि देवी लक्ष्मी को रात में पृथ्वी पर भ्रमण करने वाला माना गया है, इसलिए दीपावली की विशेष पूजा प्रदोष काल में की जाती है. प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद का समय होता है जो करीब 2 घंटे 24 मिनट तक रहता है. 31 अक्तूबर को पूरी रात अमावस्या तिथि रहेगी. ऐसे में दीपदान करने के लिए 31 अक्टूबर की रात का समय ज्यादा उचित है. हालांकि लक्ष्मी पूजन 1 नवंबर को भी किया जा सकता है. मगर, पूजन का समय रात को होने की बजाय शाम का होगा.

अगर आप 31 अक्टूबर को दिवाली मना रहे हैं तो लक्ष्मी पूजन के तीन शुभ मुहूर्त हैं. पहला गोधूलि मुहूर्त, जो शाम 05:36 बजे से 06:02 बजे तक रहेगा. दूसरा संध्या मुहूर्त, जो शाम 05:36 बजे से 06:54 बजे तक रहेगा. जबकि तीसरा निशिथ काल मुहूर्त, रात 11:39 बजे से 12:31 बजे तक रहेगा. एक लाइन में कहें तो 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 06:25 से रात 08:20 बजे के बीच रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन विशेष फलदायी होगा.

अगर आप 1 नवंबर को दिवाली मना रहे हैं तो यह बात जान लें कि शाम 06:16 बजे तक अमावस्या तिथि व्याप्त रहेगी और सूर्यास्त करीब 05:36 बजे होगा. यानी 01 नवंबर को लक्ष्मी पूजन के लिए करीब 40 मिनट का ही शुभ मुहूर्त मिलेगा. इसके बाद प्रतिपदा लग जाएगी. पंडितों के अनुसार, 01 नवंबर को प्रदोष काल के शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही अमावस्या तिथि समाप्त हो रही है. ऐसे में 31 अक्टूबर को दिवाली का पर्व मनाना और लक्ष्मी-गणेश की पूजा करना शास्त्रों के अनुसार श्रेष्ठ रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert