सरदारशहर. कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापारियों ने दीपावली को देखते हुए 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कृषि उपज मंडी में किसी भी तरह का निलामी कार्य बंद रखने का निर्णय लिया गया। मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवरत्न सर्राफ ने बताया कि दीपावली के पर्व को देखते हुए सभी व्यापारियों यह निर्णय लिया गया है ताकि मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की प्ररेशानी झेलनी नहीं पड़े। वहीं पर मंडी के व्यापारी मघानाथ सिद्ध ने बताया चार नवम्बर से सभी अनाज की मंडी में बोली शुरू की जायेगी। वहीं पर उन्होनें बताया कि वर्तमान में कुछ किसान बहुत कमजोर क्वालिटी का अनाज लाते है वो मंडी परिषर में साफ-सफाई करके लाए ताकि उनको अपनी उपज के अच्छे दाम मिल सके।