खींवसर उपचुनाव में बवाल डॉ रतन चौधरी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, कांग्रेस प्रत्याशी का गंभीर आरोप

खींवसर उपचुनाव में बवाल डॉ रतन चौधरी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, कांग्रेस प्रत्याशी का गंभीर आरोप

Spread the love

नागौर : कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का आरोप लगाया है. इससे पहले मंगलवार रात्रि में एक और घटनाक्रम में मेड़ता की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है.भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर भी आरोप : खींवसर में एक तरफ मतदान चल रहा था तो दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सनसनी फैला दी. डॉ. रतन चौधरी ने इस वीडियो में आरोप लगाया कि उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई है. ये आरोप बीजेपी के कार्यकर्ता और भाजपा प्रत्याशी डांगा के समर्थकों पर लगाया है।

पूर्व विधायक ने भी लगाया था आरोप :

इसी तरह आरएलपी से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात्रि में पुलिस ने उन्हें शादी समारोह में जाने से रोका. इंदिरा देवी बावरी ने पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी गाड़ी व फोन को जब्त करने को लेकर भी आरोप लगाए हैं.बता दें कि खींवसर में मतदान शुरू हो चुका है, वोटर्स बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं. यहां बीजेपी से रेवंतराम डांगा, आरएलपी से कनिका बेनीवाल और कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी आमने सामने हैं।

राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, SDM को जड़ा थप्पड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert