सरदारशहर के रतनगढ़ रोड मेगा हाईवे स्थित राजा गार्डन होटल के पास नव स्थापित मूड फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का शुभारंभ रविवार दोपहर 1 बजे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, चूरू के विधायक हरलाल सारण, पूर्व विधायक अशोक पिंचा, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष ईश्वर राम डूडी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचंद जिला परिषद सदस्य गीरधारी पारीक, व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ के पंचायत समिति सदस्य इन्द्रसिंह शेखावत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर सतीश पूनिया ने शुभेच्छा प्रेषित करते हुए कहा कि लालचंद मूंड एक किसान का बेटा है और वह किसान का दर्द भी भली भांति समझता है। उनसे अपेक्षा है कि वे पेट्रोल व अपने उत्पादों में शुद्धता और व्यापार में उच्च गुणवत्ता रखते हुए अपने प्रतिष्ठान का संचालन करेंगे।
इससे समाज और सभी लोगो को फायदा होगा। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का भी जिक्र किया और उन्होंने कहा कि लालचंद ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अपनी छाप सरस डेयरी के कार्य में भी छोडी है और वही छाप अब इस डीजल पेट्रोल के प्रतिष्ठान में भी छोड़ेंगे। सभा को संबोधित करते हुए चूरू के विधायक हरलाल सारण ने कहा कि यह बढ़िया बात है की किसान का बेटा आज नवाचार करते हुए इस नए व्यापार में प्रवेश कर रहा हैं और वह समाज का भी अपने कार्य से भला करेंगे। कार्यक्रम में इस प्रतिष्ठान के मालिक सरस डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड ने सभी आगंतुकों का शाब्दिक स्वागत करते हुए कहा कि सभी आगंतुकों का भविष्य में भी इसी प्रकार से स्नेह और आशीर्वाद बना रहे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी सहित भाजपा नेताओं ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी आगंतुकों का माला, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रामेश्वर लाल मूंड, एडवोकेट महेंद्र सिंवर, पूर्णा राम कुल्हारी, हीरा लाल बेनीवाल, डॉ अविनाश पारीक, राकेश सैनी, अमरा राम मीणा, परतुराम सारण, किशन नाथ सिद्ध, किशन कालेरा, असलम मंडी, आदम मंडी, सुरेन्द्र भाखर, रेवत राम मुंड, जगदीश टांडी, मुकना राम पोटलिया, सहित अनेक स्थानों से जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान, व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा और डॉक्टर पीके पांडिया ने किया।