चूरू। भाजपा कि महाराष्ट्र सहित उप चुनावों में हुई एतिहासिक जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता गदगद हैं। इन नतीजों के बाद भाजपा का होंसला सातवे आसमान पर हैं। वहीं चूरू जिला मुख्यालय पर भी भाजपा कि जीत का जश्न कार्यकर्ताओं ने जम कर मनाया। आज पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के चूरू आवास के आगे भाजपा कार्यकर्ताओ ने चूरू विधायक हरलाल सारण के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इस दौरान विधायक हरलाल सारण ने कहा कि राजस्थान ओर महाराष्ट्र में फिर से जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताते हुए जनादेश दिया हैं। जनता ने फिर से कांग्रेस की नीतियों को नकारा हैं ओर बीजेपी के विकास पर फिर विश्वास दिखाया हैं। इस दौरान विधायक हरलाल सारण ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहां कि तौलिया घुमाने से जीत नहीं होती”, जनता के काम करने पड़ते हैं। बीजेपी की 11 महीने कि मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा जी की सरकार ने विकास के अनेकों काम कर जनता का दिल जीता है और उसी का नतीजा है कि राजस्थान में हुए उप चुनाव में भाजपा को एतिहासिक सफलता मिली हैं। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के विजन की जीत है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान में उप चुनावो में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगो ने विश्वास जताया है उससे लगता है कि आम जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकास के मॉडल को स्वीकृति दी है। उन्होने कहा कि राजस्थान के इन उप चुनावो के परिणामो ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश सरकार जिस प्रकार प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कार्य कर रही है उसमें जनता ने अपनी स्वीकृति दी है। उन्होने कांग्रेस के गढ़ झुझनू में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचण्ड जनादेश के लिए वहां के मतदाताओं को आभार जताते हुऐ कहा कि पिछले चुनावो में कांग्रेस ने जो झुठे वादे किये थे उन वादो की पोल जनता के सामने खुल गई हैं और जनता ने भाजपा को अपना आर्शिवाद दिया है।उन्होने कहा कि झुझनू उप चुनाव के ग्रामीण क्षेत्रो का प्रभार उन्हे पार्टी ने सौंपा था जिस पर ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा ने 18 हजार से अधिक लीड लेकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा का प्रभाव वहां के ग्रामीण मतदाताओं में भी बढ रहा है। वहीं इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी कर जीत का जश्न मनाया।