सरदारशहर। स्थानीय सरस्वती शिक्षण संस्थान ने कौमी एकता दिवस मनाया गया। सरस्वती टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बीएड समेकित के प्राचार्य प्रो पीके पांडिया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक बहु धर्मी, बहु भाषायी, बहु सांस्कृतिक, बहु आयामी, बहु रीति रिवाजों वाला देश है और ऐसे में केवल एक बात थोपने का भाव रखने से देश के समक्ष परेशानियां उपस्थित हो सकती हैं। हमें अनेकता में एकता के मूल मंत्र को समझना चाहिए। प्रो पांडिया ने इस अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित कोष में खूल कर आपदाओं से ग्रस्त लोगों के कल्याण के लिए धन राशि ऑनलाइन माध्यम से सरकारी कोष में भेजकर जरूरत मंद लोगों की सहायता करने का भी आह्वान किया। प्राचार्या डॉ लोकेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियो और स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद् ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में डॉ आर के सैनी, कविता शर्मा,हरि प्रसाद प्रजापत, कुशाला राम, चंदन मल सैनी, रक्षा शर्मा, विनोद सैन, अंकिता सोनी आदि सहित बीएड विद्यार्थी उपस्थित थे।