सरदारशहर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता इकाई द्वारा आज सेवगो का बास आंगनवाड़ी पर वार्ड नंबर के 28 में समूह चर्चा कर महिलाओं से अपने घर का जल अंकेक्षण करवाया गया,जिसमे लगभग 17 महिलाओं ने सहभागिता निभाई। आरयुआईडीपी के सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी विकास शर्मा ने महिलाओं को परियोजना के तहत शहर मैं किये जा रहे पेयजल एवं सीवरेज कार्यों की जानकारी देते हुए महिलाओं को जल की एक-एक बूंद बचाने की जानकारी देते हुए आने वाले भविष्य के लिए जल संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया।
जल की बचत के अनेक छोटे- छोटे घरेलू उपाय भी बताए। शर्मा ने जल अंकेक्षण के बारे मैं बताया साथ ही महिलाओं को चित्रों के माध्यम से उनके घर का जल अंकेक्षण करवाया जिसमे उनके द्वारा पेयजल,हाथ धोने,नहाने,बर्तन धोने एवं सफाई के लिए उपयोग मैं लिए जाने वाले जल के बारे मैं जानकारी को लिखा गया। इसके बाद पानी की बचत करने के लिए शपथ भी दिलाई गयी बताया गया की आज पानी नहीं बचाया तो आगे आने वाली पीड़ी का भविष्य बर्बाद होगा। इस अवसर पर कार्यकर्त्ता मंजू सेन, सीमा बनो, कमला देवी, जारीना, वंदना, फरजाना एसओटी अंकित जोशी, पवन, पूजा ने अपनी सहभागिता निभाई।