मोबाइल को रात में साइलेंट करके ना सोये, देर रात आपातकालिन में किसी को भी मदद लेनी पड़ सकती है- सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सोनी

मोबाइल को रात में साइलेंट करके ना सोये, देर रात आपातकालिन में किसी को भी मदद लेनी पड़ सकती है- सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सोनी

Spread the love

सरदारशहर में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि को एक केंटर और टाटा सफारी गाड़ी के बीच भीषण भिड़त हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने गाड़ी के नंबरों से मालिक का पता किया तो पता चला कि गाड़ी डूंगरगढ़ की है। इसके बाद परिजनों तक सूचना पहुंचाने के लिए डूंगरगढ़ पुलिस थाने में सूचना दी गई और इसके साथ ही हादसे की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सोनी को दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सोनी ने बताया की रात्रि को देखने को मिला कि मध्य रात्रि का समय और ज्यादा सर्दी होने के कारण कोई भी पहचान वाला फोन नहीं उठा रहा था। तब सबसे पहले श्री डूंगरगढ़ पुलिस स्टेशन में गाड़ी की पहचान बताकर परिजनों से बात चित करने को कहा गया ओर साथ ही बताया गया की घायल हुआ व्यक्ति बार बार श्री डूंगरगढ़ का नाम ले रहा है। एम्बुलेंस के ड्राइवर की मदद से दोनों घायलों की फोटो मंगवा कर श्री डूंगरगढ़ के आडसर बास में गाड़ी की पहचान के तौर पर और घायलों को पहचान करने के लिये मध्य रात्रि लगभग 5 से 7 लोगों को बारी बारी से कॉल करके फोटो भेजकर पहचान करवाई गई तब पता चला गाड़ी श्री डूंगरगढ़ लोकल शहर की नहीं है आस पास गाँव की हो सकती है।

फिर ब्लैक कलर की टाटा सफारी की खोज पर पता चला ऐसी गाड़ी रीडी बाना में एक दो बार देखी गई है तभी रीडी बाना के कुछ लोगों को फोन किया गया किसी ने फोन उठाया और किसी ने रात्रि होने के कारण नहीं उठाया जिन लोगों ने फोन उठाया वो सभी प्रवासी सूरत मुम्बई में थे तो उनका भी गांव में कोई संपर्क नहीं बन पाया। करीब सुबह साढ़े चार बजे के बाद सेवा समिति के सक्रिय सदस्य शूरवीर मोदी को हादसे की सूचना दी गई और मोदी द्वारा परिजनों तक खबर पहुंचाई गई और परिवार को ट्रॉमा सेंटर बीकानेर के लिये भेजा गया।

सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सोनी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी से निवेदन है की रात्रि के समय अपने मोबाइल बैंड या साइलेंट करके ना सोए। हर रोज आपका फोन नहीं बजेंगा। लेकिन किसी दिन आपका उठाया गया एक फोन किसी की जिंदगी बचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert