राजकीय अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन, राजकीय अस्पताल में मरीज हुए परेशान

राजकीय अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन, राजकीय अस्पताल में मरीज हुए परेशान

Spread the love

सरदारशहर। शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर राजकीय उपजिला अस्पताल के प्रभारी चंद्रभान जांगिड़ को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपने ज्ञापन में बताया कि वेतन विसंगति को लेकर मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना में कार्यरत संविदा कर्मचारी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। कार्यरत संविदा कर्मचारी राजेंद्र बैरवा बाली उपजिला अस्पताल के द्वारा विगत चार महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था। उक्त कार्मिक द्वारा लिखित पत्राचार द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इसके उपरांत संविदा कर्मचारी को 8500 रूपये मासिक वेतन भुगतान नहीं किया गया। जिससे मानसिक अवसाद में आकर उक्त कार्मिक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। जिसको लेकर संपूर्ण राजस्थान में संविदा कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। हमारे द्वारा उचित कार्रवाई की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के विरोध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना महासंघ द्वारा मृतक राजेंद्र बैरवा के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता व दोषी उच्च अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। भविष्य में ऐसा कदम कोई और संविदा कर्मचारी नहीं उठाये इस हेतु संविदा रूल 2022 की लिस्ट जारी कर कंप्यूटर ऑपरेटर को 2022 में शामिल किया जाए एवं सम्मान कार्य सम्मान वेतन लागू किया जाए अन्यथा मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना में कार्यरत संविदा कर्मचारी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संविदा कर्मचारियों ने एसडीम दिव्या चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर भी संविदा कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान लेने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संविदा कर्मचारी बुलाकी शर्मा, मयंक मोदी, किशनलाल चारण, विनोद सैनी, गोपाल सिंह राठौड़, पवन भोजक, प्रकाश सुंडा, सुभाष गोस्वामी, प्रियंका रजलीवाल, महेंद्र सारण, माया सैनी, राधेश्याम स्वामी सहित संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert