सरदारशहर की सड़कों पर चल रही चोरी की बस, परिवहन विभाग ने किया 15 बसों पर चालान

सरदारशहर की सड़कों पर चल रही चोरी की बस, परिवहन विभाग ने किया 15 बसों पर चालान

Spread the love

सरदारशहर।  स्थानीय कच्चा बस स्टैंड पर गुरूवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब चूरू परिवहन विभाग के उप निरीक्षक रोबिन सिंह अपनी टीम के साथ प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे। उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने कार्रवाई करते हुए 15 प्राइवेट बसों के चालान काटे जो बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस, बिना परमिट, और बिना टैक्स के चल रही थी।

कच्चा बस स्टैंड पर जैसे ही बस मालिकों को पता लगा की परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है तो बस मालिकों में हड़कंप मच गया और एक बार कच्चा बस स्टैंड पूरी तरह से खाली नजर आया। कच्चा बस स्टैंड पर बसों का आवागमन एक बार बंद नजर आया।

उप निरीक्षक रोबिनसिंह जब 15 बसों के चालान काटकर रवाना हो रहे थे तभी उनकी नजर एक बस पर पड़ी जिसका बस ड्राइवर परिवहन विभाग की टीम को देखकर घबरा सा आ गया। उपनिरीक्षिक रोबिन सिंह ने जब बस को सही तरीके से चेक किया तो नंबर प्लेट और चेचिस नंबर का मिलान नहीं हुआ।

रोबिनसिंह ने बताया कि इस बस पर किसी 25 सीटर मिनी बस की नंबर प्लेट लगाई हुई है जबकि यह बस बड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृश्य यही प्रतीत हो रहा है कि यह बस चोरी की है। परिवहन विभाग की टीम जब बस की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान बस ड्राइवर मौका पाकर बस को चालू छोड़कर ही भाग गया। परिवहन विभाग की टीम ने बस को सीज कर पुलिस थाने में खड़ा किया है। वही परिवहन विभाग की टीम अब आगे की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert