चूरू। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रतनगढ के जिला चिकित्सालय में बनने वाले नवनिर्मित भवन व प्रयोगशाला निर्माण के संबंध में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सुजानगढ मंगलाराम व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ देवेन्द्र चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम व संयुक्त निदेशक डा चौधरी ने नवनिर्मित भवन के नक्शे में प्रदर्शित जगहों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। एसडीएम रतनगढ रामकुमार ने नक्शे में प्रदर्शित स्थानों का अवलोकन कर कार्य शुरुआत की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि रतनगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन व प्रयोगशाला निर्माण एनएचएम सिविल विंग के द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की ओर से एडीएम सुजानगढ,चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन, सीएमएचओ, अधिशासी अभियंता एनएचएम तथा पीएमओ रतनगढ की कमेटी का गठन भी किया गया है। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ संतोष आर्य, सहायक लेखाधिकारी कमल आत्रेय व वरिष्ठ सहायक रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।