सहजूसर में सास और बहु पर धारधार हथियार से हमला कर हत्या मामला, मामले में जिला एवं सेशन न्यालय ने सुनाया फैसला, दो आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ओर 2लाख 11हजार का लगाया अर्थदंड, चोरी की नियत से घर में घुसे थे आरोपी, यास्मीन और रहीसा बानो की हुई थी हत्या, 4 अक्टूबर 2021 का है मामला, दोनों मृतकाओ के पति रहते थे विदेश, शाहरुख़ और रासिद उर्फ़ रसीद को सुनाई सजा, आरोपियों के रिश्ते में चाची लगती थी मृतका।
चूरू। जिले के सहजूसर में सास और बहु पर धारधार हथियार से हमला कर हत्या मामला में जिला एवं सेशन न्यालय के न्यायाधीश रविन्द्र कुमार ने बड़ा फैसला सुनाया हैं। मामले दो आरोपियों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा ओर 2लाख 11हजार के अर्थदंड से दण्डित किया हैं। जानकारी के अनुसार शाहरुख़ और रासिद उर्फ़ रसीद दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों ने मिलकर 4 अक्टूबर को रिश्ते में अपनी चाची के घर चोरी करने के उद्देश्य से घर मे घुसे थे इस दौरान जाग आने पर सास-बहू की निर्मम हत्या कर दी थी। दोनों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया।
आरोपियों के रिश्ते में चाची लगती थी मृतका
सास-बहू के इस विभत्स हत्याकांड के वक्त दोनों मृतका सास और बहू के पति विदेश में थे। आरोपियों ने पीछे से इस वारदात को अंजाम दिया। दोहरे हत्याकांड में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी शाहरुख चोरी की नीयत से ही अपनी बड़ी मां (ताई के घर) मे दाखिल हुआ था। उसके साथ उसका भाई था। आरोपियों के चोरी करते वक्त जब ताई की नींद खुली तो आरोपियों ने इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर ताई और भाभी को मौत के घाट उतार दिया।
बच्चों को देख भी नहीं पिघला दिल
दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव सहजूसर में हुए इस विभत्स हत्याकांड के वक्त वारदात स्थल पर तीन बच्चे भी थे। जिसमें मृतका की एक आठ साल की बेटी, एक 6 साल की और एक चार साल का बेटा था। आरोपी ने जब वारदात को अंजाम दिया, तब मासूम खौफ और हैवानियत के इस मंजर को देख डर गए। सहम गए और चारपाई के नीचे छिप गए थे, तब उनकी जान बची।