जिला स्तरीय मिनी जंबूरी में भाग लेकर लौटे स्काउट दल का किया अभिनंदन

जिला स्तरीय मिनी जंबूरी में भाग लेकर लौटे स्काउट दल का किया अभिनंदन

Spread the love

सरदारशहर।  शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चूरू जिला स्काउट गाइड संघ के द्वारा आयोजित मिनी जंबूरी में भाग लेकर लौटे विद्यालय के स्काउट दल का विद्यालय परिवार के द्वारा अभिनंदन किया गया। स्काउट लीडर प्रेम प्रकाश नाई के नेतृत्व में विद्यालय के 13 स्काउट्स ने मिनी जंबूरी में भाग लेकर के उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के दल को अनुशासन के क्षेत्र में जंबूरी का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं विद्यालय को स्काउट संघ के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति में अनुशासन, स्वावलंबन, सहयोग एवं सेवा भावना तथा भाईचारे का विकास करता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। इस अवसर पर गाइड लीडर दिव्या गौड़, ओमप्रकाश सुथार, सुनील भोजक, आनंद मीणा, दीपक सेन, ललिता जांगिड़, संदीप दर्जी, स्वाति वैष्णव, रेणू मिश्रा, सोनू शर्मा, अयूब रंगरेज, शोभा चारण, ममता सोनी, मोनिका सैनी आदि उपस्थित रहे।

देव संस्कृति विद्यालय कर रहा सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार – पारीक

सरदारशहर। शाकंभरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रसिद्ध विद्यार्थियों सूर्यकांत, अनुपम एवं अमन ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों, गायत्री परिवार के विभिन्न प्रकल्प, सनातन संस्कृति से जुड़े नैतिक मूल्य, जीवन प्रबंधन, नशा मुक्ति एवं योग प्राणायाम के बारे में जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को योग्य प्राणायाम का अभ्यास करवा कर उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के ओमप्रकाश पारीक ने बताया कि गायत्री परिवार संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों के प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रहा है एवं समाज में व्याप्त कुरीतियां को समाप्त करने के लिए जन जागृति ला रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित बनवारी लाल जांगिड़ ने गायत्री परिवार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने विद्यार्थियों के लिए उपयोगी इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से अपने जीवन में इनको उतारने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert