कश्मीर के जैसी सर्दी अब सरदारशहर में, पूरे दिन से शीतलहर का कहर जारी, दोपहर बाद अचानक बढ़ी ठंड के चलते पसरा सन्नाटा

कश्मीर के जैसी सर्दी अब सरदारशहर में, पूरे दिन से शीतलहर का कहर जारी, दोपहर बाद अचानक बढ़ी ठंड के चलते पसरा सन्नाटा

Spread the love

सरदारशहर तहसील क्षेत्र में रविवार शाम 6 बजे कोहरे के दस्तक के साथ ही सर्दी में बढ़ोतरी होने लगी हैं। जिससे रविवार को पूरे दिन क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा। वहीं शाम ढ़लते ढ़लते क्षेत्र में कश्मीर जैसी सर्दी भी देखने को मिल रही है। ऐसा लग रहा है कि हम चुरू जिले में नहीं रहकर कश्मीर में रहने का अनुमान यह सर्दी करवा रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वैसे तो चूरू जिला गर्मी और सर्दी में वन नंबर पर रहता है लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती हुई जीरो डिग्री तापमान के करीब पहुंच रही है। रविवार को पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए वहीं रविवार का दिन होने के कारण बाजार के व्यापारी घरों में ही दुबके दुबके गरम-गरम आइटम बनाकर सर्दी का लुफ्त उठाते हुए भी नजर आ रहे थे। शाम ढलते ही बूंदाबांदी की मामूली बरसात ने कश्मीर के जैसा माहौल सरदारशहर का बना दिया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार धीरे-धीरे सर्दी अभी और बढ़ेगी। वहीं लोगों का कहना है कि किसानों के लिए यह बरसात फसलों में संजीवनी का काम करेगी। जहां किसान पिछले कुछ दिनों से कृषि कनेक्शन पर बिजली की सप्लाई को लेकर परेशान नजर आए थे वो किसान अब खुश नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert