सरदारशहर। भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव बोडरासर बस स्टैंड पर रोडवेज बस से उतरते समय एक व्यक्ति सड़क पर गिरने से गंभीर घायल हो गया निजी वाहन के सहयोग से तुरंत घायल व्यक्ति को शहर के राज के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के गांव मालासर का अमरसिंह पूत्र मेघाराम उम्र 35 साल गांव हरियासर घड़सौतान से जयपुर से गंगानगर जाने वाली रोडवेज में सवार होकर गांव भोजरासर जा रहा था। गांव भोजरासर बस स्टैंड पर बस के रूकने से पहले ही उतरने पर वह सड़क पर गिर गया जिससे व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। रोडवेज बस के कन्डक्टर नरेश कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए गंभीर घायल व्यक्ति को गांव भोजरासर से निजी वाहन के सहयोग से तुरंत राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया। राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मालासर गांव का अमरसिंह हनुमानगढ़ से बस में सवार होकर गांव भोजरासर आ रहा था। भोजरासर गांव आने पर बस से नहीं उतर सका फिर बस आगे निकलने पर हरियासर गांव में उतर गया। गंगानगर जयपुर रोडवेज बस आने पर उसमें सवार होकर वापस गांव भोजरासर आ रहा था। भोजरासर बस स्टैंड पर बस के रूकने से पहले ही उतरने के प्रयास में सड़क पर गिर गया जिससे बस के पिछले टायर की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। फिलहाल घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। भानीपुरा पुलिस को रिपोर्ट मिलने पर पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
