लायन्स क्लब के पहले चार्टर संध्या समारोह ’परचम’ का हुआ आयोजन अध्यक्ष तापड़िया ने की नेत्रदान की अपील

लायन्स क्लब के पहले चार्टर संध्या समारोह ’परचम’ का हुआ आयोजन अध्यक्ष तापड़िया ने की नेत्रदान की अपील

Spread the love

सुजानगढ़।लायन्स क्लब सुजानगढ़ का पहला चार्टर संध्या समारोह ’परचम’ का आयोजन रविवार की शाम शहर के माहेश्वरी सेवा सदन में हुआ। कार्यक्रम में प्रांतपाल पीएमजेएफ लॉयन सुनील अरोड़ा, सह प्रांतपाल प्रथम एमजेएफ लॉयन सुधीर वाजपेयी, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजरीवाल, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी, रीजनल चेयरपर्सन रीजन 8 एमजेएफ लॉयन अनिल गोयल, जोन चेयरपर्सन रीजन 8 लॉयन सन्दीप कंदोई, प्रांतीय सचिव अवार्ड लॉयन डॉक्टर कमल वशिष्ठ, स्थानीय अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन कमल तापड़िया, सचिव प्रशांत पारीक, कोषाध्यक्ष लॉयन अशोक जाजू, संयोजक लॉयन देवकृष्ण मालपानी, सह संयोजक लॉयन सुषमा मूंदड़ा मंच पर मौजूद थे।

पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने दी डोटासरा को नसीहत

सचिव प्रशांत पारीक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए क्लब के क्रियाकलापों के बारे में बताया। इस दौरान संबोधित करते हुए अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन कमलकिशोर तापड़िया ने कहा कि अभी तक क्षेत्र में लायंस क्लब ने सामाजिक सरोकार के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने बताया कि हमने नेत्रदान की नई मुहिम चलाई है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा सदस्यों और नागरिकों से नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों ने सेवा को सर्वोपरि बताते हुए लायन्स क्लब सुजानगढ़ के किए कार्यों को सराहा। समारोह में चूरु, रतनगढ़, सरदारशहर, फतेहपुर, झुंझुनूं, ग्वालियर, से आए लायन्स क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का भी स्वागत किया गया।परचम में लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. सरोज छाबड़ा, एडवोकेट निरंजन सोनी, डॉ. एसएन जांगिड, डॉ. एसएन बजाज, डॉ. सुरेश चंद कालानी, पवन सोनी, सहित डॉ. स्नेहप्रभा मिश्रा, घनश्याम नाथ कच्छावा, जगदीश खोड़ भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत क्लब के डॉ. रघुवीर तूनवाल, विनय माटोलिया, रूपेश शर्मा, एडवोकेट रजनीकांत सोनी, यश जगवानी, दीपेश सारड़ा, संजय गोयल, एडवोकेट कैलाश शर्मा, मोनिका सोनी, रेखा सोनी, चित्रा जगवानी, कमला सिंघी, डॉ. नीलम जांगिड, सुनीता तापड़िया ने किया। संचालन सुनीता रावतानी, रोहित शर्मा व अंकित चोटिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert