सरदारशहर । स्थानीय रिमी डेन्टल हब, सरदारशहर में रोटरी क्लब सरदारशहर द्वारा स्व. श्रीमती बादू देवी भाकर की पुण्य स्मृति पर रोटेरियन डॉ भाकर परिवार के आर्थिक सौजन्य से निशुल्क दन्त रोग चिकित्सा एवं जांच परामर्श शिविर रखा गया । कार्यक्रम संयोजक रोटे. रवि अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 105 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ । शिविर का शुभारंभ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बनवारी लाल शर्मा ने फीता काटकर किया ।

शिविर में रोटे डॉ अनिल भाकर, डॉ इमरती सिहाग, डॉ मोनिका सैनी एवं डॉ गरिमा शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में रोगियों के डिजिटल एक्स रे, पायरिया का ईलाज, बिना दर्द के दान्त निकालना, मशीन द्वारा दान्तो की सफाई एवं ओ पी जी एक्स रे से आदि निःशुल्क सेवाएं रही ।कार्यक्रम में सचिव विश्वेंद्र सिंह बिल्ल्यूँ ,विकास लखोटिया ,महेश करनानी,मनोज व्यास ,महेश डागा, डॉ अशोक गुप्ता ,वेदप्रकाश महर्षि ,अंजनी भाट,राजकुमार तिवारी ,मुकेश सैनी ,राजकुमार खटोड़ उपस्थित रहे कैंप में निशुल्क दवाइयां विश्वेंद्र की बिल्ल्यूँ की तरफ़ से उपलब्ध करवाई गई।