पीड़ित ओम प्रकार के परिवार की स्थिति नाजुक, सर्व समाज ने मिलकर किया आर्थिक सहयोग

पीड़ित ओम प्रकार के परिवार की स्थिति नाजुक, सर्व समाज ने मिलकर किया आर्थिक सहयोग

Spread the love

सरदारशहर | उपखंड क्षेत्र के गांव घड़सीसर निवासी किसान ओमप्रकाश नायक लम्बे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित के परिवार को मंगलवार को सरदारशहर मंडल व सर्व समाज के लोगों ने आर्थिक मदद की।डूंगराम मेघवाल ने बताया कि किस ओमप्रकाश नायक पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इनकी दोनों ही किडनी बिल्कुल खत्म हो चुकी। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। सर्व समाज के लोगों ने मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की है।मानवता का परिचय देते हुए मानवता मण्डल और सर्व समाज के लोगों ने वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से आर्थिक मदद के तौर पर ₹75916 की सहायता राशि इकठ्ठा कर पीड़ित ओमप्रकाश के पिता मैनेजर को सुपुर्द की। इस दौरान वरिष्ठ अ. सुरेंद्र कुमार झोरड़, आशाराम चालिया, एड. डूंगर मल मेघवाल, लालचंद बायला, विनोद कुमार नायक , खिंवाराम नायक, डूंगर राम नायक, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ , नानुराम देगा, मालाराम, सहीराम, डी.आर. गनवा सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert