चूरू। देश मे विख्यात जन जन की आस्था का केंद्र सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में नए साल में दर्शन करने की कामना के साथ बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। सालासर बालाजी धाम में नववर्ष पर आस्था ही आस्था दिखाई दे रही है,देश के कोने से आये श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारों के साथ दर्शन कर मन्नत मांगी। नए साल के अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त बालाजी की शरण मे नया साल मनाकर जीवन मे सुख व समृद्धि की कामना करते हैं।हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि लाइट व फूलों से विशेष सजावट की गई है,संगरूर से आये हुए कारीगरों ने लाइट डेकोरेशन व अजमेर के कारीगरों ने पूरे मन्दिर परिसर में आकर्षक सजावट की है, जिस से मन्दिर की आभा में चार चांद लग गए हैं।भारी भीड़ को देखते हुए मन्दिर कमेटी व हनुमान सेवा समिति ने भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिये अलाव,हीटर की व्यवस्था की है।