विभाग की चैकिंग कार्रवाई में खुलासा, ओवरब्रिज में और भी कई खामियां मिली, 10 लाख रुपए का किया चालान

विभाग की चैकिंग कार्रवाई में खुलासा, ओवरब्रिज में और भी कई खामियां मिली, 10 लाख रुपए का किया चालान

Spread the love

सादुलपुर। जयपुर के भाकरोटा में हुए बड़े हादसे के बाद हरकत में आए परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने राजगढ़-पिलानी रोड पर रड़वा बाइपास ओवरब्रिज के निर्माण में बड़ी खामियों का खुलासा किया है। अधिकारियों की मानें तो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ओवरब्रिज निर्माण में करीब 7 फीट का घपला किया है, जिसको सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बहुत घातक माना जा रहा है।इसके अलावा एनएच 709 ईएक्सटी के थिरपाली टोल पर न तो पेट्रोलिंग एंबुलेंस और ना ही हाइड्रो क्रेन है। इसको लेकर भी विभाग ने गंभीरता दिखाई है। इससे जुड़ी तीन कंपनियों व पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारी को पाबंद करते हुए सड़क सुरक्षा मापदंड के अनुसार अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा डीटीओ कार्यालय के अधिकारी रोबिन सिंह ने टीम के साथ रड़वा बाइपास ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज चढ़ते व उतरते समय 33 फीट चौड़ाई मिली, वहीं बीच में यह चौड़ाई महज 26 फीट पाई गई। सेंटर व साइड की दोनों लाइन नहीं मिली। इसके अलावा पिलानी-राजगढ़ एनएच 709 ईएक्सटी पर थिरपाली स्थित टोल नाका पर एंबुलेंस, हाइवे पेट्रोलिंग व क्रेन नहीं मिली।डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रड़वा ओवरब्रिज के बीच में चौड़ाई 26 फीट मिली है। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 7 फीट चौड़ाई कम कर दी गई। ब्रिज पर सेंटर व साइड पट्टियां भी नहीं मिली। नतीजा कभी भी बड़ा ह्यदसा हो सकता है।कंस्ट्रक्शन कंपनियों से सड़क सुरक्षा मापदंड के अनुसार रिपोर्ट मांगीठेकेदार ने सेंटर व दोनों तरफ की व्हाइट लाइनें हटाई: डीटीओ इंस्पेक्टरडीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा करीब 7 फीट का घपला किया गया है। इसके अलावा कलाकारी दिखाते हुए सेंटर तथा दोनों तरफ व्हाइट लाइनें भी हटा दी। पिलानी बाइपास ब्रिज पिछले एक वर्ष से बिना सेफ्टी के बंद पड़ा है। टीओ अधिकारी द्वारा काटे गए चालान में उल्लेख किया है कि ओवरब्रिज की चौड़ाई बीच में कम मिली है, जो सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बहुत घातक है। सात फीट चौड़ाई ठेकेदार खा गया। फ्लाई ओवर के सेंटर व किनारों पर व्हाइट लाइन नहीं है।डीटीओ अधिकारी रोबिन सिंह द्वारा ओवरब्रिज व टोल पर खामियां पाए जाने को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी पूनिया कंस्ट्रक्शन कंपनी हिसार, मेंटिनेंस ठेकेदार राजेंद्र भांबू, झुंझुनूं टोल कलेक्शन ठेकेदार रामनिवास एंड कंपनी बीकानेर तथा पीडब्ल्यूडी चूरू एनएच शाखा एईएन को पार्टी मानते हुए एमवीए 198 (ए) के तहत कार्रवाई कर 10 लाख रुपए का चालान काटा है। साथ ही चारों एजेंसियों से सड़क सुरक्षा मापदंड के अनुसार अपनी रिपोर्ट देने के लिए पाबंद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert