सरदारशहर। तहसील की ग्राम पंचायत रूपलीसर में करवाए गए निर्माण कार्यों के जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया की वर्तमान कार्यरत सरपंच व ठेकेदार के द्वारा ग्राम पंचायत में मिली भगत कर करीब 100 साल पुराने जोहड़ का सिर्फ रिपेयरिंग करके कागजों में नया जोहड़ दिखाकर नए निर्माण की राशि प्राप्त कर ली। दो पिंपल गटों की रिपेयरिंग कर नए छपरा सेट की राशि प्राप्त कर ली। स्कूल में कमरा निर्माण में घटिया सीमेंट व बजरी का उपयोग कर निर्माण कार्य किया गया। सरपंच व ठेकेदार के द्वारा मिलकर करवाए गए सभी निर्माण कार्य की शिकायत हमारे द्वारा ग्राम विकास अधिकारी से की गई परंतु ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा हमें आश्वासन दिया कि सभी कार्यों की जांच करवाई जाएगी। परंतु आज तक किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई। वर्तमान में सरपंच व ठेकेदार के द्वारा मिली भगत कर स्कूल में कमरा निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पूर्ण रूप से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। स्कूल में कमरें का निर्माण किया जा रहा है। उस कमरें में भविष्य में बच्चों को पढ़ने के लिए बैठाया जाएगा। जिससे जान माल का खतरा बना रहेगा। सरपंच व ठेकेदार के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों को रुकवाया जाए और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों की जांच करवाई जाए ताकि सरपंच व ठेकेदार के द्वारा किए गए गबन भी सामने आ सके और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुरारीलाल, तुलछाराम जाट, केसाराम जाट, सांवताराम जाट, मामराज जाट, गणेशाराम, ओमप्रकाश, गोविंद राम आदि उपस्थित थे।