सरदारशहर । जय महात्मा फुले एवं सावित्री बाई फुले ब्रिगेड संस्था की ओर से स्थानीय रामदेव मंदिर के पास हर्षोल्लास से सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई ।संगठन की प्रदेश संगठन मंत्री मोनिका सैनी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि जब एक पुरुष पढ़ता है तो केवल एक व्यक्ति पढ़ता है परन्तु जब एक महिला पढ़ती है तो सारा परिवार पढ़ता है। सावित्री बाई फुले ने महिला शिक्षा के क्षेत्र मे नींव का पत्थर बन कर आधुनिक महिला शिक्षा के लिए कार्य किया।
वहीं इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी नानूराम सैनी का पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोनिका सैनी ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी 65 वर्षीय नानूराम सैनी जो पिछले 50 वर्षों से लगातार पौधे लगा रहे हैं।
नानूराम सैनी ने हजारों की संख्या में पौधे लगाए हैं जो अब वटवृक्ष बन चुके हैं। उनका आज हमने सम्मान किया हैं। उन्होंने 15 से 16 साल की उम्र में पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। तब से लगातार नानूराम सैनी पेड़ लगा रहे हैं। उनके इस काम में कोई रुकावट ना आए इस लिए सैनी ने शादी भी नहीं की।
नानूराम सैनी का सपना है कि वह सरदारशहर तहसील के 210 गांव के प्रत्येक श्मशान घाट में पेड़ लगाएं। पर्यावरण प्रेमी नानूराम सैनी ने अब तक अपनी मेहनत मजदूरी करके जो पैसे इकट्ठे किए उनसे हजारों पेड़ अपने स्वय के पेसो से लग चुके हैं। साथ ही एक पक्षी घर, एक चुग्गा घर व दो मंदिर भी बनवा चुके हैं। इसके अलावा 4 दसक पहले शहीदों की याद में उन्होंने त्रिमूर्ति प्याऊ बनाया जिसमें शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और इंदिरा गांधी की मूर्ति लगी हुई है इस प्याऊ से आज भी लोग मीठा पानी पीते हैं उनके समाज को दिए इस योगदान को देखते हुए उन्हें आज सम्मानित किया हैं। इस अवसर पर पूजा सैनी, शांति माली, सीता जांगिड़, सीमा सैनी, सपना सैनी, कैलाश सैनी, भंवरलाल सैनी आदि ने वर्तमान पीढी को सावित्री बाई फुले के जीवन से सीख लेने का आह्वान किया।उपस्थित सभी जनों ने सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अपनी ख़बरों के लिए संपर्क करें 9461602538