सरदारशहर। शिक्षा और महिला शिक्षा की अलख जगाने वाली मां सावित्रीबाई फुले की जयंती चाणक्य लाइब्रेरी में मनाई गई जिसमें सैनी माली समाज के जिला उपाध्यक्ष मुरलीधर जी सैनी, सरदारशहर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी तहसील उपाध्यक्ष कैलाश सैनी, तहसील महासचिव राधा कृष्ण सैनी, चंपालाल सैनी, मुकेश पापटान, विकास कुमार सैनी, प्रियांशु सैनी, कार्तिक सैनी, आर्यन सैनी, कल्पना सैनी, चंद्र प्रकाश पारीक, पूजा सैनी, मनस्वी सैनी, राजकुमार भाट, भंवरलाल सैनी, उमेश उपाध्याय, देवांश सैनी सहित अनेको समाज बंधुओ ने पुष्प अर्पित कर जयंती समारोह मनाया गया ।