सुजानगढ़। स्थानीय ज्ञानीराम हरकचंद सरागवी राजकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती से संबंधित प्रतियोगिता एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य विनीता चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में रंगोलियां बना कर अपने प्रतिभा कौशल का परिचय दिया। इस दौरान महिला नीति के तहत टीचिंग ऑफ ड्राइविंग व्हील्स एंड प्रोसेसिंग लाइसेंस विषय पर हरिलाल जांगिड़ ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। प्रभारी डॉ. नीतिका ठोलिया ने छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पूजा शर्मा, दिव्या जांगिड़ मौजूद रही।