सरदारशहर। गांव रूपलीसर में विधायक पंडित अनिल भंवरलाल शर्मा ने कालका माता मंदिर प्रांगण में विधायक निधि से निर्मित चबूतरे एवं टिन शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांवरमल शर्मा के द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा की मैं अपने पिता के बनाए हुए आदर्शों का पालन करते हुए तहसील क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा, मुझे यह ताकत आप लोगों ने ही दी है जिसका उपयोग मैं सदैव जनकल्याण के लिए करता रहूंगा। शर्मा ने कहा कि धन की सद्गति दान से ही होती है, इस सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के लिए पंडित रुपाराम शर्मा परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद।

कार्यक्रम में महावीर माली, दुर्गाराम पारीक, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, सीताराम शर्मा, सांवरमल शर्मा, मदनलाल शर्मा, मांगीलाल शर्मा, भरत गौड़, चेतन गौड़, गोविंद प्रसाद गौड़, सुभाष गौड़, नरेश गौड़, रवि दत्त गौड़, अर्जुन दान चारण, मंगतूराम मेघवाल, मदन मेघवाल, सुमेर सिंह, पूर्व सरपंच तुगनाराम, सरपंच श्यामलाल ऐचरा, श्यामलाल देग, गोपाल राम बेनीवाल, जोराराम ढाका, तुलसाराम ढाका, दुर्गा प्रसाद पारीक, बजरंग लाल नाई, बालू राम ढाका, लक्ष्मण सिंह बडजाती, सीताराम झाड़ोलिया, भगवानाराम झाड़ोलिया, देवाराम झाड़ोलिया, तिलोकाराम मेघवाल, केसराराम मेघवाल, मालाराम सुथार, भंवरनाथ जोगी, मदनलाल सुथार, रामनाथ जोगी, मदन ढाका, भगवान सिंह, रघुवीर सिंह, भरत सिंह, पवन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।