पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो वर्तमान क्रिकेट में दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. बता दें कि अपने समय में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के अंदर खौंफ पैदा करने वाले अख्तर ने वर्तमान क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर भारत के सूर्यकुमार यादव (Shoaib Akhtar on Surya Kumar Yadav) को चुना है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में सूर्या को जगह नहीं दी गई है. जिसको लेकर अख्तर ने रिएक्ट किया और अपनी राय रखी है. अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए सूर्या को विश्व क्रिकेट का सबसे धुआंधार बल्लेबाज करार दिया है.
इसके अलावा अख्तर ने आगे भारतीय टीम को लेकर कहा, “भारतीय टीम के पास स्पिनर बेहतरीन हैं. जडेजा और कुलदीप 20 ओवर निकाल कर देंगे. आपको जडेजा के खिलाफ रन बनाने होंगे. टीम के पास हर एक डिपार्टमेंट में अच्छे खिलाड़ी हैं और यह टीम यकीनन एक मजबूत टीम है।
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज अख्तर ने भारतीय टीम के वर्तमान समीकरण को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा, “अब ये टूर्नामेंट हैं जो टीम इंडिया को बना सकते हैं. नए कोच हैं. नए सपोर्ट स्टाफ हैं. हाल के समय में ड्रेसिंग रूम की कई बातें सामने आई है. अब यहां से टीम को परफॉर्म करना होगा. कोहली और रोहित को आगे आकर परफॉर्म करना होगा. ये परफॉर्म करेंगे तो ये बातें अपने-आप खत्म हो जाएगी. जिस तरह से बाबर पे दबाव है उसी तरह से कोहली पर भी दबाव है.”