रोमांचक मुकाबले में वर्मा ने लगाया जीत का ‘तिलक’, भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

रोमांचक मुकाबले में वर्मा ने लगाया जीत का ‘तिलक’, भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

Spread the love

तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई थी. लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई. तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई के बीच नौवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए ब्रैंडन कार्स ने तीन विकेट झटके.बता दें, चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, इसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर रहे, जिन्होंने 45 रन बनाए. उनके अलावा ब्रैंडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के खाते में दो-दो सफलताएं आईं. जबकि अर्शदीप, हार्दिक और अभिषेक ने एक-एक विकेट झटका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert