सरदारशहर के नाहरसरा गांव की 6 दिनों से बत्ती गुल,लाइट के अभाव में गांव के 350 घरेलू और 45 कृषि कनेक्शन प्रभावित

सरदारशहर के नाहरसरा गांव की 6 दिनों से बत्ती गुल,लाइट के अभाव में गांव के 350 घरेलू और 45 कृषि कनेक्शन प्रभावित

Spread the love

सरदारशहर। सरदारशहर के नाहरसरा गांव की 6 दिनों से बत्ती गुल हैं। लाइट के अभाव में गांव के 350 घरेलू और 45 कृषि कनेक्शन प्रभावित हो रहे है। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दे दिया हैं। सर्द रात्रि में भी ग्रामीणों का धरना जारी है। प्रशासन अपनी ड्यूटी पूरी कर खाना खाकर चैन की नींद सो गया होगा वहीं दूसरी ओर पिछले 6 दिन से गांव और कृषि कनेक्शनो पर विद्युत सप्लाई बंद है ऐसे में कैसे ग्रामीण और किसानों को नींद आएगी। इसी लिए नाहरसरा गांव के ग्रामीणों और किसानों ने एसडीएम कार्यालय के आगे धरना लगा दिया हैं।

धरना स्थल पर ही किसान खाना खाते हुई

धरना स्थल पर ही किसान और ग्रामीणों ने खाना बनाकर खाया। लाईट के अभाव में ग्रामीणों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए है साथ ही साथ किसानों की फसले सिंचाई के अभाव में चौपट हो रही हैं। आक्रोशित ग्रामीण कड़कड़ाती ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे रात बिताएंगे। इस समस्या के समाधान के लिए किसना नेता रामकृष्ण छींपा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने सरदारशहर एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया हैं। रामकृष्ण छींपा ने बताया कि विद्युत विभाग किसानों ओर ग्रामीणों को गुमराह कर रहा हैं। विद्युत विभाग ग्रामीणों को चक्कर लगवा रहा हैं। समस्या की जड़ फीडर के स्थानांतरण से जुड़ी है। पहले नाहरसरा का फीडर माकलसर जीएसएस से जुड़ा था, जिसे बाद में लूणासर जीएसएस से जोड़ा गया, लेकिन लूणासर जीएसएस पर अधिक लोड के कारण फीडर को हटा दिया गया। जब इसे पुनः माकलसर से जोड़ने की कोशिश की गई, तो वहां के ग्रामीणों ने विरोध किया। नाहरसरा में नया 33 केवी जीएसएस स्थापित किया गया था, जो कुछ दिन चला और फिर 33 हजार केवी लाइन पर लोड का हवाला देकर बंद कर दिया गया। विद्युत सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert