स्कूल में शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी

स्कूल में शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी

Spread the love

सरदारशहर। सरदारशहर तहसील का अंतिम गांव ढाणी राणासर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महज 3 शिक्षकों के सहारे चल रहा हैं। जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही हैं। इस विद्यालय में 250 के करीब छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव ढाणी राणासर के राउमावि में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्रों संघ विद्यालय के आगे ताला लगा कर धरना दे रखा हैं। स्कूल में शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर चौथे दिन भी ग्रामीणों ने धरना जारी रखते हुए जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे ग्रामीणों ओर छात्रों ने बताया कि स्कूल में वर्तमान में सिर्फ 4 शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें से एक शिक्षिका छुट्टी पर हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में जब तक शिक्षक नहीं लगाए जाएंगे तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ओर विद्यार्थियों ने विद्यालय के तालाबंदी कर रखी हैं और धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान धरने पर मुकेश माहिच, सुरेन्द्र तालनिया, सुभाष मेघवाल, सुल्तान, रामप्रताप, भालाराम प्रजापत, सुल्तान प्रजापत, मुलाराम जाट, सुभाष गोस्वामी, ओमप्रकाश तालनिया, रामचंद्र, रामकिशन, मदन माहिच, जगदीश ब्यावत, हड़मान, ओमप्रकाश प्रजापत, साजन मेघवाल,औम पटीर, सतवीर, भजनलाल, देवी लाल तालनिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert