चूरू। चूरू की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। महज 20 साल का यह आरोपी आठ राज्यों में करोड़ों रूपए की साइबर ठगी को अंजाम दे चुका हैं। यह गिरोह के बैंक वेबसाइट का क्लोन बनाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देता रहा है। एसपी कार्यलय में एसपी जय यादव ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से साईबर पुलिस टीम ने विभिन्न बैंकों के 24 एटीएम, 13 बैंक पासबुक और आठ चेक बुक बरामद की है। विभिन्न राज्यों के दर्जनों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले आरोपी युवराज बेनीवाल उर्फ आशीष हरियाणा के हिसार का रहने वाला है। एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपी बैंक वेबसाइट का क्लोन बनाकर लोगों को फिसिंग लिंक भेज कर लिंक डाउनलोड करवा कर अकाउंट का एक्सेस लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
यूं आया पकड़ में
एसपी जय यादव ने बताया सुजानगढ़ निवासी रविकांत सोनी ने 29 जनवरी को सुजानगढ़ कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी की उसके पास 27 दिसंबर को एक मैसेज आया जो बैंक का डुप्लीकेट मैसेज था उसमे आए एक लिंक पर क्लिक करने पर योनो एप डाऊनलोड हुआ जो बैंक की डिजिटल साइड की तरह था जिसने उससे इंटरनेट बैंकिंग की तरह ही यूजर आईडी और पासवर्ड डलवाए। पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया की आधार, पेन Kyc वेरिफिकेशन करते समय उसके पास 50 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का OTP आया और बिना OTP डाले ही उसके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। एसपी ने दर्ज मुक़दमे की तफ्तीश के लिए साईबर थाने के डीएसपी प्रशांत किरण और साईबर थानाधिकारी मुकुट बिहारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया और साईबर एक्सपर्ट की मदद से टीम आरोपी तक पहुंची। एसपी जय यादव ने कहा आरोपी के 6 बैंक खाते फ्रिज पाए गए, जिनसे करोड़ो रुपए की आठ राज्यों के लोगो से साईबर ठगी की गयी है पुलिस तफ्तीश में करोड़ो रुपए के और साईबर फ्रॉड के खुलासे की संभावना है एसपी ने कहा गिरोह के अन्य सदस्यों को चिन्हित किया जा रहा है और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।