सरदारशहर। एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में आज प्राचार्य डॉ कविता शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ । इस दौरान सहशैक्षणिक गतिविधियों यथा खेल -कूद, साहित्यिक एवं सांसकृतिक समिति, महिला प्रकोष्ठ, एनएसएस, एनसीसी, रोवर- रेंजर के तत्वावधान में सत्र 2024-25 के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। अगली कड़ी में स्नातक स्तर तथा विभिन्न स्नातकोतर विषयों में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर श्री शेरसिंह ने विद्यार्थियों को उद्बोधन प्रदान किया तथा कहा कि आप इसी तरह निरंतर अपने प्रगति पथ पर बढ़ते रहे। प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा ने कहा कि हमें असफलताओं से सीखकर आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार प्रजापत, श्री कमलेश कुमार जोशी, श्री राजकुमार झाकल, श्री शुभम बंसल, डॉ. सिद्धि गुप्ता, श्री जयरतन लखेरा, श्री महेश कुमार, सुश्री सुमन, श्रीमती लता गुर्जर, डॉ. अलका जांगिड़, डॉ. प्रभाकर दीक्षित आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री भवानीशंकर ने किया।खेल कूद सप्ताह के अंतर्गत आज क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। क्रिकेट में देवेंद्र डूडी की कप्तानी में सुभाष सदन विजेता तथा विकाश मेघवाल की शिवजी सदन उपविजेता रही। कबड्डी में छैलू सिंह की कप्तानी में शिवजी सदन विजेता तथा बीबलेश सारण की आजाद सदन उपविजेता रही।