सुजानगढ़।स्टेशन रोड स्थित राजकीय प्रेमसुख भीँवसरिया बालिका स्कूल में शुक्रवार को एलिन इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा निर्मित डाइनिंग हॉल और 14 सीसीटीवी कैमरों का उदघाटन बीदासर पंचायत समिति प्रधान संतोष मेघवाल व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष पारीक के मुख्य आतिथ्य में नामकरण पट्टिका का अनावरण कर किया। प्राचार्य शीतल मिश्रा ने बताया कि प्रेरक सुजानगढ़ वितीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गिड़िया की प्रेरणा से भामाशाह ने 12 लाख 41 हजार रुपए की लागत से डाइनिंग हॉल का निर्माण करवाया है। साथ ही सुरक्षा के लिए पूरे स्कूल में एक लाख 36 हजार रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं।

इस अवसर पर प्रधान संतोष मेघवाल ने कहा कि स्कूलों के विकास में भामाशाह आगे आये ताकि स्कूलों का विकास हो,उन्होंने एलिन इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी व देश भक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। उदघाटन कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में मौजूद बाबूलाल कुलदीप, तनसुख प्रजापत, डॉ. रविन्द्र भांभू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय माटोलिया, भागीरथ करवा, कमल स्वामी, पार्षद दीनदयाल पारीक, पंकज घासोलिया, पुरुषोत्तम शर्मा, मनोज पारीक, मांगीलाल भाटी, प्रेमप्रकाश तूनवाल, मनोज दाधीच, राजकुमार बेड़ा का प्राचार्य प्राचार्य शीतल मिश्रा सहित स्टाफ ने स्वागत किया।आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने सभी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।