सुजानगढ़।जिला प्रशासन, वन विभाग, छापर नगरपालिका और सम्प्रीति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तालछापर वन्यजीव अभ्यारण्य में आयोजित दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल – 2025 रविवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में सांसद राहुल कस्वां, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, छापर नगर पालिका चेयरमैन श्रवण कुमार माली, आईएफएस संग्राम सिंह, एडीएम मंगलाराम पूनिया, डीएफओ वीरेंद्र सिंह कृष्णिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ.अनिल छंगानी, सरवनदीप सिंह, देवेन्द्र मिस्त्री, ईओ भवानीशंकर व्यास सहित अतिथि मंचस्थ रहे। एसीएफ महेन्द्र लेखाला, श्रवण कुमार माली, धनश्याम नाथ कच्छावा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि तालछापर अभयारण्य पूरी दुनिया में मशहूर है।

अब बर्ड फेस्टिवल के आयोजन होने से यहां की क्षेत्रीय विशेषताओं को बढ़ावा मिलेगा। सरकार व जिला प्रशासन के नवाचारों के साथ आमजन मिलकर सहयोगी की भूमिका निभाते हुए वन्य जीव संरक्षण पर विशेष प्रयास करें। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जिला प्रशासन की मंशा बर्ड फेस्टिवल जैसे आयोजनों से इको टूरिज्म और लाइवलीहुड को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और यह एक टूरिस्ट हब के रूप में विकसित होगा। चेयरमैन श्रवण माली ने बर्ड फेस्टिवल के सफल आयोजन में भागीदारी के लिए प्रशासन सहित सभी का आभार जताया। संचालन मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, मुकुल भाटी व शंकरलाल सारस्वत ने किया।बर्ड फेस्टिवल के दूसरे दिन रविवार को बर्ड वाचिंग प्रतियोगिता के साथ गाइडेड पक्षी दर्शन भ्रमण, शैक्षणिक वार्ता, समूह चर्चा, बर्ड फीडर बनाना व स्थापित करने सहित गतिविधियां आयोजित की गई। वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ देवेंद्र मिस्त्री, डॉ अनिल छंगानी, डॉ ममता शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ प्रदीप सोनी, गाइडर आनंद प्रसाद, तमिलनाडु से रेंजर डॉ. पशुपति आदि विशेषज्ञों ने पक्षियों से जुड़ी रोचक जानकारी साझा की। समापन समारोह में अतिथियों ने ऑफलाइन व ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं सहित फेस्टिवल में सक्रिय भागीदारी निभाने वालों को सम्मानित किया।