सुजानगढ़।राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कीलक ने अपने पिता स्व.लक्ष्मीनारायण कीलका की 23 वीं पुण्यतिथि नाथो तलाब स्थित श्री गोपाल गौशाला में श्रद्धा पूर्वक मनाई। इस मौके पर उन्होंने गायों को गुड़, खल,हरा चारा खिलाया इसके बाद में गोशाला के कार्मिकों का सम्मान माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।इस दौरान शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने किलक परिवार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता की भावना आती है,अतः हम सबको गौवंश संरक्षण के लिए आगे आना होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष किलक ने कहा कि गौसेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष माणकचंद सर्राफ, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पंथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरधारी बुगालिया, मुंशी पंवार, नवीन डूडी, महावीर प्रसाद, पंडित रामावतार शर्मा,लक्ष्मी नारायण गुर्जर, हनुमानाराम किलका, भींवाराम किलका, राजकुमार बुगालिया, मनोज कुमार जैन, वीरेंद्र सिंह, कमल साभरिया, रवि सामरिया, मोहित गोठवाल,वीर सांवरिया,लक्ष्मी नारायण खिलेरी,सहित गौशाला के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।