छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने सालासर बालाजी मंदिर में किए दर्शन

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने सालासर बालाजी मंदिर में किए दर्शन

Spread the love

चूरू। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने गुरुवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में हनुमानजी के दर्शन व पूजा – अर्चना कर देश- प्रदेश में खुशहाली के लिए कामना की। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सालासर पहुंचने पर राज्यपाल डेका का स्वागत किया।इस अवसर पर जीतमल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी, कमल पुजारी, अजय पुजारी, मनीष पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई तथा राज्यपाल डेका का बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान सुनील शर्मा, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार राजू देवी, एसीडी से पंकज, सीओ दरजाराम, पुष्पेंद्र झाझड़िया, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, नायब तहसीलदार अमरसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

गौशाला में गायों को खिलाया चारा

मंदिर दर्शन के बाद राज्यपाल ने श्रीबालाजी गौशाला संस्थान में गायों की पूजा कर चारा खिलाया तथा गौशाला की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने राज्यपाल का अभिनंदन किया। गौशाला अध्यक्ष रवि शंकर ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी और राज्यपाल व अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रकाश शर्मा, जुगल किशोर, बेगाराम ढाका आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert