सुजानगढ़। निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में रावश्री बीदाजी राठौड़ संस्थान में बीदाजी की जयंती मनाई गई।रिटायर्ड हाईकोर्ट जज करणीसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई,साथ ही समाज की प्रतिभाओं को उल्लेखनीय कार्य करने पर 90 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नरपतसिंह राजवी ने कहा कि समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म किया जाए,व महिलाओं को समाज के उत्थान में आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के अलावा हर क्षेत्र में आगे बढ़ाए उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा के बिना समाज का उत्थान सम्भव नही है।

विशिष्ट अतिथि एसएमएस अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत व सुमेरसिंह ठठावत ने कहा समाज एक जुट रहे,एकता बहुत जरूरी है।कार्यक्रम में 210 गांवो के बीदावत समाज के लोगों ने राव बीदाजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।कार्यक्रम में विक्रमसिंह चरला,समुद्रसिह भानीसरिया,अजीतसिंह, करणीसिंह,अभयसिंह राठौड़, रामसिंह, अमरसिंह, भरतसिंह,हनुमानसिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष मनोहरसिंह ने किया।