
सुजानगढ़. सोना देवी सेठिया पीजी गर्ल्स कॉलेज में एनसीसी ईकाई 3 राज गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स को कई जानकारी दी। जोधपुर यूनिट से आये हवलदार हवा सिंह व नायब सूबेदार गजेंद्र सिंह ने .22 राइफल व एसएलआर राइफल के पार्ट्स की जाऩकारी दी। साथ ही राइफल को खोलना, बंद करना, फायरिंग पोजिशन्स, मैप रीडिंग़, फिल्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, ड्रील व डीएसटी आदि का प्रशिक्षण दिया। कैडेट्स के बीच वेपन ट्रेनिंग की प्रतियोगिता भी हुई। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मेघना सोनी ने बताया कि एनसीसी की ओर से होने वाली बी व सी सर्टिफिकेट परीक्षा में कॉलेज के कैडेट्स हिस्सा लेंगे। उप प्राचार्य डॉ. जयश्री सेठिया ने आभार जताया।