सरदारशहर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, मितासर के पास लोरिंग मशीन और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दर्दनाक सड़क हादसे में माता-पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत, कार सवार जा रहे थे बीकानेर से सरदारशहर, 108 एंबुलेंस की सहायता से शवों को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में, तीनो मृतक थे सरदारशहर के 5 भाई चौक निवासी ।
मितासर के पास लोरिंग मशीन और कार की हुई आमने-सामने जबरदस्त टक्कर मामला, पति-पत्नी और बेटे की एक साथ उठी अर्थिया, 5 भाई चौक निवासी खेताराम प्रजापत उनकी पत्नी कल्लूदेवी और बेटे संजय प्रजापत की एक साथ उठी अर्थिया, दर्दनाक सड़क हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में नहीं जले चूल्हे, तीनों मृतक कार में सवार होकर आ रहे थे बीकानेर से सरदारशहर, पति-पत्नी और बेटे की मौत के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल, दर्दनाक हादसे के बाद 9 फरवरी को होने वाला प्रजापति सम्मान समारोह हुआ रद्द।
सरदारशहर। के लूणकरणसर रोड मितासर गांव के पास लोरिंग मशीन और कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार माता-पिता सहित पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और सरदारशहर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटा की कड़ी मसक्कत के बाद तीनों मृतको को कार से बाहर निकलकर एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां पर तीनों मृतको के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरदारशहर के पांच भाई चौक निवासी 55 वर्षीय खेताराम प्रजापत व खेताराम की पत्नी 52 वर्षीय कल्लूदेवी प्रजापत व व उनका पुत्र 30 वर्षीय संजय प्रजापत कार में सवार होकर बीकानेर से सरदारशहर आ रहे थे। तभी मितासर गांव के पास हादसा हो गया। फिलहाल तीनों मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतको के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस शवो का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। दर्दनाक हादसे के बाद 9 फरवरी को होने वाला प्रजापति सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया हैं।
रतनगढ़ में देर रात नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी स्लीपर बस व ट्रक की हुई भीषण टक्कर
रतनगढ़ (चूरू) -रतनगढ़ में देर रात नेशनल हाइवे 11 पर स्लीपर बस एवं ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों के चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सात जनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल एवं मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। वहीं कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका व संदीपसिंह भोजासर जिला अस्पताल पहुंचे तथा घायलों की खैर खबर ली। घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है। मामले के अनुसार जयपुर से करीब 40 सवारियां भरकर श्रीगंगानगर जा रही एक स्लीपर बस की रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर टीडियासर टोल से एक किलोमीटर पहले शहर की ओर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना में एक बालिका व चार महिलाओं सहित 23 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक व बस चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ट्रक चालक संगरिया निवासी भगत गुर्जर को तो केबिन तोड़कर पुलिस को बाहर निकालना पड़ा। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को साइड में करवाया। घटना के बाद जिला अस्पताल एवं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।