सरदारशहर के खिवणसर गांव के पास बुधवार को स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल हो गए थे, सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के चालक सुभाष सिहाग और ईएमटी संजय खीचड़ ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से चूरू के भारतीय अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस दौरान बाइक सवार बरलाजसर निवासी शुभकरण मेघवाल का मोबाइल 108 एंबुलेंस के अंदर ही गिर गया। एंबुलेंस की सफाई करते वक्त जब मोबाइल मिला तो एंबुलेंस के चालक और एमटी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए घायलों के परिजनों से संपर्क किया। क्योंकि मोबाइल स्विच ऑफ हो चुका था तो मोबाइल किसका है इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी। शुभकरण मेघवाल के परिजनों ने बताया कि यह मोबाइल शुभकरण मेघवाल का ही है। इसके बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे 108 एंबुलेंस के चालक सुभाष सिहाग और इएमटी संजय खीचड़ ने सरदारशहर पुलिस थाने के सामने शुभकरण मेघवाल के परिजनों को मोबाइल सपोर्ट कर दिया। इस अवसर पर शुभकरण मेघवाल के परिजनों ने 108 एंबुलेंस के चालक सुभाष सिहाग और ईएमटी संजय खीचड़ का आभार प्रकट किया।
