आदर्श क्रिएटिव टेलेंट सर्च एग्जाम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

आदर्श क्रिएटिव टेलेंट सर्च एग्जाम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Spread the love

सरदारशहर। श्री आदर्श क्रिएटिव स्कूल में रविवार को आदर्श क्रिएटिव टेलेंट सर्च एग्जाम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ हुए इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ की उपखण्ड अधिकारी भारती फूलफकर व विशिष्ट अतिथि लेखशाखा की प्रशासनिक अधिकारी शीतल चौधरी थी । अतिथियों का सम्मान सचिव राधा लाटा द्वारा करने के बाद इंदु वर्मा के निर्देशन में चेतना एंड ग्रुप ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

अतिथियों द्वारा आदर्श टेलेंट सर्च एग्जाम में अलग अलग ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी संजना चौहान ,प्रज्ञा नौलखा ,तनवी पारीक ,दीपाशा शर्मा को 5100,5100 रुपए ,द्वितीय स्थान पर रहे दीक्षिता प्रजापत ,नमन जाट,वृंदा शर्मा ,यश्वी सिंह को 3100,3100 रुपए ,तीसरे से पांचवें स्थान पर रहे रितिका सेठिया ,आराध्या सोनी ,गुंजन प्रजापत , तविश खेतोर , जया चौरडिया ,सिया राजवी ,रूपा ,शिवम पारीक ,आइना , शिविस गजराज ,हार्दिक सोनी ,खुशी सोनी,ज्योत्सना शर्मा ,हर्षिता दीक्षित , तरलय गजराज को 1100,1100 रूपये का चैक भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इसी क्रम में रैंक 6 से 15 तक के विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा आदर्श महासंग्राम में 90% से अधिक अंक वाली आदर्श प्रतिभाओं कुमकुम ,प्रतिज्ञा ,रिद्धि स्वामी ,आइना सारण ,अनसुईया ,विशाखा सारण ,चेतना ,देवेंद्र सिंह ,शिवम शर्मा ,केशव पारीक ,मनीष सोनी आयुषी पारीक ,सारांश पांडिया ,फाल्गुनी शर्मा ,प्रहलाद कटारिया ,नरेश सैनी तथा विकाश कुमार को 1100,1100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी भारती फूलफकर ने बताया कि उन्हें आदर्श विद्यार्थी होने का सदैव गर्व रहेगा ,उन्होंने आदर्श विद्यालय में अपने अध्ययनकाल के संस्मरणों को विद्यार्थियो से साझा करते हुए आदर्श द्वारा आयोजित टेस्ट सीरीज का व्यक्तित्व निर्माण पर पड़े प्रभाव की चर्चा की ,उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की हिदायत दी । विशिष्ट अतिथि लेखाशाखा की प्रशासनिक अधिकारी शीतल चौधरी ने आदर्श को बेमिसाल बताते हुए आदर्श महासंग्राम के अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि आदर्श में पढ़ाई के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उत्पन्न प्रतिस्पर्धा को ही अपनी सफलता का कारक बताते हुए विद्यार्थियो से उच्च लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया । समन्वयक शिवरतन पारीक ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगामी आदर्श लिटिल चैम्पस ओलंपियाड की घोषणा करते हुए बताया कि उक्त कंपीटिशन 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा ,जिसके फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है । समारोह में राधेश्याम बढ़ाढरा ,सुशील गोस्वामी ,प्रमोद लाटा ,हेमलता महर्षि तथा अभिमन्यु लाटा ने विचार व्यक्त किए । प्रतिभाओं को 1,25,000 से अधिक राशि वितरित होने पर अभिभावकों व विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी । संचालन नन्हें नन्हे बच्चों भव्या ,खुशी व माही ने किया । समापन वंदे मातरम के साथ किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *